ऋषिकेश- कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे मुख्य सचिव और कुंभ मेला अधिकारी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुख्य सचिव ओम प्रकाश और कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तीर्थ नगरी पहुंचकर कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
शुक्रवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे मुख्य सचिव और कौन बैठे अधिकारी ने इस दौरान रामसेतु से जानकी सेतु तक घाटों का निरीक्षण कर चेंजिंग रूम और शौचालय का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने मुनी की रेती गंगा रिसॉर्ट से लेकर शत्रुघन घाट तक नवनिर्मित घाटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, नमामि गंगे आदि सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ कार्यों को बहुत जल्द समय से पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ मैं पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। नेगेटिव रिपोर्ट के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही श्रद्धालुओं को कुंभ में प्रवेश दिया जाएगा । कुंभ मेले के दौरान कोरोना की रिपोर्ट चेक करने के लिए 25 चैकिंग पॉइंट बनाये गये है।
