ऋषिकेश – भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति ने नव वर्ष के आगमन पर किया कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ

त्रिवेणी न्यूज 24
मुनिकीरेती _ भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति के द्वारा नव वर्ष के आगमन पर यज्ञ ,कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ आदि का जन कल्याण हेतु आयोजन किया, गया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद पुंडीर की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रमोद पुंडीर एवंडायरेक्टर विमल बडोनी ने कहा कि विगत वर्ष 2025 में उत्तरकाशी धारली जैसी आपदाएं हुई जिससे अपार जन -धन की हानि हुई, इसके अलावा बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं भी हुई इस प्रकार की आपदाएं ना आंए इसीलिए मंगल कामना की गई। समिति के मुख्य परामर्शक एवं संचालक आर पोखरियाल ने कहा कि समिति हमेशा रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देती है । और भविष्य में प्रतिभाओं को मंच पर आगे लाने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर कार्यकारिणी के पदाधिकारी अनिल राणा, सचिव राजेश रावत, सहसचिव कुसुम भट्ट ,सहडायरेक्टर सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रमुख कलाकार प्रवीन नौटियाल दर्शनी भंडारी, मीना मदवाण सरला बडोनी, सभासद बबीता, अजय रमोल, रंजना डबराल, विवेक बडोनी, आशीष पोखरियाल, केएस राणा आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News