ऋषिकेश – पूर्णानंद इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया विशेष शिविर का शुभारंभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन परिसर में विधिवत रूप से किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सच्चिदानंद पैन्यूली (सभासद प्रतिनिधि) उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने स्वयंसेवियों को राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित करने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अभिषेक भट्ट ने स्वयंसेवियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतरता और समर्पण का महत्व समझाया तथा समाजसेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री पूर्णानंद विद्या निकेतन समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक रतन कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह रौथाण, उप-प्रधानाचार्य संदीप मोहन, कार्यक्रम अधिकारी चंद्र मोहन सिंह रौथाण, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जयवीर सिंह नेगी, डॉ. विवेकानंद शर्मा सहित अनेक शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News