ऋषिकेश – वैश्विक ब्राह्मण सम्मेलन में सनातन धर्म की विश्वव्यापी स्वीकार्यता पर किया मंथन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ मोदी योगा रिट्रीट में आयोजित वैश्विक ब्राह्मण सम्मेलन में सनातन धर्म की विश्वव्यापी स्वीकार्यता पर मंथन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाऋषि भूपेंद्र कुमार मोदी ने की। इस दौरान देश-विदेश से आए संत-महात्मा, महामंडलेश्वर, योगाचार्य उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में संत महात्माओं ने कहा कि सनातन धर्म किसी एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना पर आधारित वैश्विक संस्कृति है, जो युद्ध, तनाव और हिंसा से जूझती दुनिया को शांति और संतुलन का मार्ग दिखाती है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख उद्योगपति और राजाऋषि मोदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदियों से ज्ञान परंपरा और शास्त्रों की रक्षा की है। बाहरी आक्रमणों के समय भी ब्राह्मणों ने ग्रंथों को कंठस्थ कर इन्हें सुरक्षित रखा और पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाया। आज डिजिटल माध्यमों के जरिए सनातन संस्कृति नई पीढ़ी तक पहुंच रही है। युवा वर्ग अपनी जड़ों की ओर लौट रहा है। मंदिर सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना के केंद्र रहे हैं, विश्वभर में भव्य मंदिर स्थापित हो रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य विश्वभर में सनातन धर्म के संरक्षण-संवर्धन पर विमर्श और ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक एवं वर्तमान भूमिका पर चर्चा करना रहा।
सनातन धर्म विश्व चेतना का आधार: _ मोदी
वैश्विक ब्राह्मण सम्मेलन में राजाऋषि भूपेंद्र कुमार मोदी ने कहा कि सनातन धर्म अब केवल भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आज यह मानवता के लिए एक वैश्विक जीवन दर्शन बन चुका है। उन्होंने कहा कि योग, ध्यान, आयुर्वेद और वेदांत को विश्वभर में स्वीकृति मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता इस बात का प्रमाण है कि सनातन धर्म आज मानवता का मार्गदर्शन कर रहा है। राजाऋषि मोदी ने बताया कि अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में लाखों लोग योग एवं ध्यान के माध्यम से सनातन मूल्यों से जुड़ रहे हैं।
कुंभ और आध्यात्मिक पर्यटन पर भी चर्चा _
बताया कि कुंभ और धार्मिक आयोजन अब वैश्विक आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। साल 2026 में हरिद्वार में प्रस्तावित महाकुंभ का उल्लेख करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि यदि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर विशेष स्नान एवं आयोजन किए जाएं, तो इससे ऋषिकेश की आध्यात्मिक महत्ता और सुदृढ़ होगी। सम्मेलन में पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज, महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज, महंत रामविलास देव, योगाचार्य गोविंद महाराज, महंत केशवानंद महाराज, महंत विवेकानंद महाराज, महंत विश्व केतु महाराज, ऋषि मनीष त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक पंकज भट्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी ने किया।

%d bloggers like this:
Breaking News