ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज करोना के 66 नये मरीज मिले,68 मरीज स्वस्थ हुए,किसी मरीज की आज मौत नही हुई
त्रिवेणी न्यूज 24
उत्तराखंड में कोरोना के 66 नए मामले आए, जबकि 68 संक्रमित स्वस्थ हुए। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 97700 पर जबकि स्वस्थ हो चुके संक्रमितों का आंकड़ा 93952 पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के देहरादून जिले से 11, हरिद्वार से 23, नैनीताल से सर्वाधिक 21, ऊधमसिंह नगर व पौडी से 3-3, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर से 2-2 तथा टिहरी से 1 नया मामला आया, जबकि अन्य जिलों से कोई नया मामला नहीं आया।
