ऋषिकेश- समाजसेवी गजेंद्र सिंह कंडियाल ने दी गरीब एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति

त्रिवेणी न्यूज –
ऋषिकेश – श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैं गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को समाजसेवी गजेंद्र सिंह कंडियाल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिसमें कक्षा 8 एवं कक्षा 9 के मेधावी और निर्धन छात्र छात्राओं को 1000 प्रति छात्र छात्रा को सहयोग राशि दी जाती है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निर्धनता कभी प्रतिभा को आगे बढ़ने में बाधक्ता नहीं होती है जो प्रतिभावान विद्यार्थी होते हैं उनको आगे बढ़ाने के लिए कई हाथ तैयार हो जाते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन ओर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का पुरातन इतिहास है कि अनेक प्रतिभाएं समाज के सहयोगियों के माध्यम से अपने लक्ष्य पाने मै कामयाब रहे हैं ।
छात्रवृति प्राप्त करने वालों में खुशी चौहान कक्षा 9 की सोनाक्षी, मानसी राणा, कंचन शुक्ला, कक्षा 10 की रिया, दिव्य गोला, अभिनव सोनी आदि प्रमुख थे । इस मौके पर उषा भंडारी, डॉ. धीरेंद्र रांगड, यतींद्र कंडियाल , शिवप्रसाद बहुगुणा ने अपने विचार व्यक्त किए , इस अवसर पर छात्रवृति प्रभारी नवीन चंद्र मेंदोला, विकास नेगी, पवन कुमार , अजय कुमार , सुनील दत्त थपलियाल, आदि उपस्थित थे ।

%d bloggers like this:
Breaking News