ऋषिकेश- चार अप्रैल को होगा नगर उद्योग व्यापार महासंघ का चुनाव
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर उद्योग व्यापार महासंघ का संघ का गठन होने के बाद चार अप्रैल को सर्वसम्मति से चुनाव कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को लक्ष्मण झूला रोड स्थित एक होटल में नगर उद्योग व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के राजीव मोहन अग्रवाल व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के ज़िलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चार अप्रेल को महासंघ का चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा । और जल्द ही वोटर लिस्ट तैयार कर सार्वजनिक कर दी जायेगी। इसके साथ ही पाँच लोगों की चुनाव संचालन समिति बनेगी और चार बूथों के लिये 12 लोगों को बूथ पर चुनाव संचालन की ज़िम्मेदारी सौंपी जायेगी ।
बैठक में नवल कपूर, सूरज गुल्हाटी, सुभाष कोहली, श्रवण जैन, सुरेश सूरी , विशाल तायल, हरगोपाल अग्रवाल, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, राजेन्द्र सेठी व जयेन्द्र रमोला मौजूद थे ।
