ऋषिकेश-प्रधानमंत्री आवासीय योजना को ऋषिकेश विधानसभा मे ना लागू होने पर लोकजनशक्ति पार्टी ने फूंका विधायक का पुतला
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रधानमंत्री की आवास योजना लागू न करने का आरोप लगाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका। रविवार को लोक शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घाट चौराहे पर एकत्रित होकर विधायक के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर पार्टी के वीरेंद्र भारद्वाज ने कहां की प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी आज सड़कों पर उतर आई है । बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों ने पार्टी के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर लगातार उदासीन रवैय्या अपनाये हुए हैं। जिसकी वजह से यहां योजना परवान न चढ सकी और सैकड़ों लोगों को अपने घर मयस्सर न हो सके। इस संदर्भ में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही ना हुई तो मजबूरन लोजपा को एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पुतला फूंकने वालों में संतोष, चांदनी, रामावती , शकुंतला, सरोज , सीता देवी, लक्ष्मी, महेंद्र , अशोक, जगदीश, बबीता देवी, सुनील , आशा देवी , जितेंद्र , रामगोविंद, माधुरी, वंदना देवी , किशनलाल आदि शामिल थे।
