ऋषिकेश- स्वामी समर्पण शिवानंद होम्योपैथिक अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 70 लोगो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – स्वामी समर्पण शिवानंद होम्योपैथिक अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को तपोवन स्थिति स्वामी समर्पणानंद होम्योपैथिक चिकित्सालय में आयोजित शिविर का परमहंस स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में डॉ. प्रदीप पैन्यूली, डॉ. चंद्र किशोर ने लगभग 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथिक की दवाइयां निशुल्क दी गई। इस दौरान शिविर में आए हुए लोगों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए। इस मौके पर स्वामी समर्पणानंद ने बताया कि चिकित्सालय की ओर से समय-समय पर निर्धन लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में आए लोगों को योग का अभ्यास कराया गया और योग के अभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी गई। स्वामी ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे गरीब लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर लकी भण्डारी, किरण देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व ग्राम प्रधान भगवान सिंह, कपिल देव ने भी अपना सहयोग दिया।

%d bloggers like this:
Breaking News