ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने एक ही दिन मे यातायात नियमों के उल्लंघन में 126 दुपहिया वाहन सीज कर बनाया रिकॉर्ड
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने नाबालिक बच्चों का वाहन चलाना, बुलेट में रेट्रो साइलेंसर एवं पटाखे फोड़ना व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 126 दोपहिया वाहनों को सीज किया है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चंद्रभागा पुल, आवास विकास गेट, सिटीगेट आईडीपीएल, मंडी तिराहा, मनसा देवी तिराहा, चौकी श्यामपुर आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बच्चों का वाहन चलाना, बुलेट में रेट्रो साइलेंसर एवं पटाखे फोड़ना व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 126 दोपहिया वाहन सीज किए गए हैं।

कोतवाल रितेश साह ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान सुबह व शाम अलग-अलग जगहों पर चलाया गया। इसमें उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णतयाः पालन किया गया। प्रत्येक चेकिंग स्थान पर फोटो एवं वीडियोग्राफी भी की गई है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
