ऋषिकेश- टिहरी गढ़वाल ढालवाला चौकी पुलिस ने 4.5 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थाना मुनीकीरेती की ओर से इन दिनों लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत ढालवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सुमन पार्क के पास स्मैक के साथ एक युवक खड़ा है जो ग्राहक के इंतजार में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इस स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान मार्कंडेय जयसवाल निवासी शीशम झाड़ी के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

%d bloggers like this:
Breaking News