ऋषिकेश- जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण में मील का पत्थर साबित होगा ‘छोटी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम -अनिता ममगाई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए इन्दिरा नगर क्षेत्र वार्ड संख्या 38 ,39 और 40 के में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम क्षेत्र की जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए महापौर अनिता ममगाई की पहल पर शुरू किए गए छोटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को इंदिरा नगर क्षेत्र के विस्थापित कॉलोनी स्थित पार्क में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित कर दर्जनों लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान तमाम विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे जिनके द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया गया।
इस दौरान मेयर ने कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों से सीधी बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। इस मौके पर महापौर ने कहा कि निगम की आधे से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनेकों दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। इस अभियान के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही निराकरण करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों की सफलता के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ हर स्तर पर समन्वय रखते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित तथा विभागीय अधिकारियों को जनता दरबार मेेंं आई समस्याओं के निस्तारण में कोई कोताही न बरतने के लिए आदेशित किया गया है। महापौर के अनुसार अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करें ताकि शिविर में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके। इसके लिए उनकों अपने स्तर पर प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है। जनता दरबार कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त ऐलम दास, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद जगत नेगी, विजय बडोनी, डॉ शौभा , मीनू यादव , रविंद्र सिंह, चेतन प्रकाश, विजय डोभाल, अमरीश रावत , रविंद्र सिंह, महेश प्रताप सिंह, सूरज पिंडेल , सतीश चंद्र, किशोर बहुगुणा, बृजपाल , तरुण लखेड़ा, ज्योति सजवाण, धीरेंद्र सेमवाल, सचिन रावत, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती आदि मोजूद रहे।