ऋषिकेश- देवप्रयाग के समीप खाई में गिरी कार 5 की मौत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बदरीनाथ हाइवे पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एचआर 26 सीएफ 0719 श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। साकनीधार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई से मृतकों की शिनाख्त पौड़ी निवासी धीरज सिंह रावत 46, बापूग्राम ऋषिकेश निवासी संजीव भंडारी 42, तमसपुर, झज्जर हरियाणा निवासी अजीत सिंह, गुड़गांव निवासी पवन भंडारी 62 और इंदिरापुरम, गाजियाबाद निवासी जोगेंद्र सिंह भंडारी के रूप में हुई है।

%d bloggers like this:
Breaking News