ऋषिकेश- श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने दिया एक लाख इक्कीस हजार का अंशदान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक लाख इक्कीस हजार का अंशदान दिया।
रविवार को राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने श्री अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख इक्कीस हजार की समर्पण निधि का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल को सौंपा। इस मौके पर राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि पूरे देश का जो सपना था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो वह सपना सच हो रहा है। हम देशवासी को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर चारु माथुर कोठारी, गगन देव, राजेश भट्ट आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News