ऋषिकेश- GO गैस की सेवा प्रारम्भ, यह सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ है पारदर्षी होने के कारण उपभोक्ताओ को घटतौली से भी बचायेगा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -उच्च गुणवत्ता एवं आधुनिक तकनीक के साथ रसोई गैस के लिए ऋषिकेश वासियों को एक और मजबूत विकल्प मिल गया है।शहर में शिव शक्ति गैस एजेंसी यह सेवा लोगों को उपलब्ध करायेगी। रविवार को गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी एवं पूर्व विधायक ओम गोपोल रावत ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा आधुनिक तकनीक के सिलेंडर जहाँ उठाने में हलके हैं वही ये सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतर हैं। एलपीजी की यह सेवा लोगों के लिए निश्चित ही लाभदायक साबित होगी।
एजेंसी के मालिक उमराव सिंह पंवार ने बताया इस कम्पोजिट सिलेंडर की मुख्य तौर पर 3 विशेषताएं हैं। यह सिलेंडर मेटल बॉडी सिलेंडर के मुकाबले काफी आधुनिक और लगभग आधे वजन के है। इससे महिलाओं के लिए इन्हें उठाना आसान है। पारदर्शिता होने से ग्राहक इन सिलेंडरों में गैस का स्तर देख सकेंगे। इससे गैस चोरी की समस्या से बचा जा सकेगा। तीसरी विशेषता यह है की यह सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ है और आग लगने पर इसमें विस्फोट नहीं होता इससे जान माल के नुक्सान का भी कोई खतरा नहीं होता है। उन्होंने कहां की हमारा ध्येय ग्राहक को गुणवत्तापरक गैस सेवा देना रहेगा।इस मौके पर गौरव कैंथुला, पूरण पुंडीर, शैलेन्द्र पंवार, शक्ति पंवार, विनोद पुरोहित, हरीश भंडारी, देवेश बहुगुणा आदि मौजूद थे I

%d bloggers like this:
Breaking News