ऋषिकेश- चार दिन से लापता व्यक्ति का शव शिवपुरी के समीप गहरी खाई में मिला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थाना मुनिकीरेती पुलिस ने चार दिन से लापता व्यक्ति का शव व्यासी के समीप गहरी खाई में बरामद किया है। शुक्रवार को LNT कर्मचारी मनजीत सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी कि बीते 25 जनवरी को जो डंपर ऋषिकेश से व्यासी आ रहा था जो रास्ते में कहीं गुम हो गया था।डंपर LNT डंपिंग जोन के पास गुजर डेरे के पास नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ है। सूचना पर चौकी प्रभारी व्यासी मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंचे और मौके पर SDRF की टीम को बुलाया गया। डंपर सड़क से नीचे लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसके अंदर चालक अनिल पुत्र काशी उम्र 29 वर्ष निवासी 109 चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश मृत अवस्था में दबा हुआ था। SDRF टीम की मदद से शव को रेस्क्यू कर सड़क पर निकाला गया । पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया।

%d bloggers like this:
Breaking News