ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने देशी और विदेशी शराब की तस्करी में लिप्त दो तस्करो को गिरफ्तार किया
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए टीम गठित की गई है।

गठित टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बैराज तिराहा आईडीपीएल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास 20 पव्वे अंग्रेजी शराब 8pm बरामद हुई। वही डीजीबीआर चौक पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी नंबर UK14-F-0360 के चालक को रोक कर चेक किया तो उसके पास 96 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त का नाम व पता टीकम सिंह पुत्र प्रेम लाल सिंह निवासी ग्राम नवाबगंज थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बैराज तिराहा झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश। दूसरा अभिषेक पुत्र महिपाल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

