उत्तराखंड- प्रदेश में आज करोना के 153 नये मरीज मिले,131 मरीज स्वस्थ हुए, 3 मरीजो कि मौत हुई
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 131 लोग आज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। बुधवार को तीन संक्रमितों की मौत हुई। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 95192 हो गया है। जबकि इनमें से 90264 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1622 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वर्तमान में उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों की संख्या में आज कुछ बढ़ोत्तरी के साथ पुनः दो हजार के पार 2005 हो गई है। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सर्वाधिक 71, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 36, ऊधमसिंह नगर में 13, अल्मोड़ा में 7, चमोली, पिथौरागढ़ व पौड़ी में एक-एक तथा बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी व चंपावत में शून्य मामले आए हैं।
