ऋषिकेश- देहरादून मे महिला हुई साइबर ठगी की शिकार, ठग ने उड़ाये खाते से 2 लाख, साइबर पुलिस लगी जांच मे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – साइबर ठगों ने एक बार फिर कई लोगों को अपना निशाना बनाया है। साइबर पुलिस के अनुसार दून निवासी महिला ने शिकायत करते हुए साइबर पुलिस को बताया कि उसने अपने पीएनबी खाते के मोबाइल नम्बर को बदलने के लिए बैक का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च किया। जहां से उसे एक टोल फ्री नम्बर मिला। इस नम्बर पर उन्होंने फोन कर अपने बैक खाते के मोबाइल नम्बर बदलने की बात कही। जिस पर दूसरी आेर से उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर उसे क्लिक करने को कहा विश्वास पर उन्होंने नम्बर बैंक का समझते हुए उस लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो उनके खाते से दो लाख रुपये कट गए। जांच में पता चला कि महिला के खाते से रकम पीएनबी बैक शाखा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से पेटीएम वॉलेट जौनपुर उत्तर प्रदेश के खाते में गई है। पुलिस ने तत्काल संदिग्ध के खाते को फ्रीज कराया।
दूसरे मामले में दून निवासी एक व्यक्ति ने शिकायती देते हुए बताया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनके फोन पे वॉलेट में लक्की वाउचर मिलने की बात कही। जिसे उनके खाते में ट्रासफर किए जाने की बात कही। रकम ट्रांसफर करने के लिए फोन करने वाले व्यक्ति ने उनकी बैक डिटेल मांगी। फोन करने वाले पर विश्वास करते हुए उन्होंने उसे अपने बैक खाते की सभी जानकारी दे दी। जिस पर उनके खाते से 10640 रुपये निकल गए। जांच में पता चला कि उनके खाते से रकम उडीसा के बैक खाते में गई है। नम्बर भी पश्चिम बंगाल का होना पता चला है।
तीसरे मामले में चुक्खुवाला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनका होटल का व्यवसाय है। एक व्यक्ति ने उनसे उनके होटल में ठहरने की बात कहते हुए भुगतान के लिये उनका गूगल पे खाता मांगा। उस पर विश्वास करते हुए उन्होंने अपना गूगल पे नम्बर दे दिया। जिस पर फोन करने वाले ने उनके खाते में दो रुपये का ट्रांजेक्शन किया और पुष्टि के लिये उनसे बात की। इसके बाद पूरी रकम भेजने के लिए भेजे गये लिंक पर क्लिक करने को कहा। फोन करने वाले द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 29,780 रुपये निकल गए। पुलिस ने तत्काल संदिग्ध का खाता फ्रीज करवाया।

%d bloggers like this:
Breaking News