ऋषिकेश- बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस की बैठक मे युवा कांग्रेस वार्ड प्रभारियों के नामो पर चर्चा करेगी:- अमरजीत धीमान
त्रिवेणी न्यूज
ऋषिकेश – नगर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बृहस्पतिवार को बैठक संपन्न की जाएगी। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वार्ड कमेटी व वार्ड प्रभारी के नामों की चर्चा की जाएगी। नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ तैयारी कर रही है। इसके तहत वार्ड कमेटियों का गठन कर वार्ड प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार व महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। देश और प्रदेश की जनता भाजपा शासनकाल से त्रस्त होकर कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाना चाहती है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कल होने वाली युवा कांग्रेस की बैठक में युवा कांग्रेस के सभी विधानसभा के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी और नगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
