ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में दस बजे बाद धूम-धड़ाके से निकलने वाली बरातों व डीजे बजाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- ढोंडियाल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए तीर्थ नगरी में बिना अनुमति रात को धूम-धड़ाके से बरातें निकालने वाले व डीजे बजाने वालों के साथ ही कॉकटेल पार्टी देने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसे जाने की तैयारी कर ली है ।
बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल द्वारा कोतवाली में होटल, धर्मशालाओं, वेडिंग प्वाइंट के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिकांश वेडिंग प्वाइंट संचालकों द्वारा बताया गया कि अधिकांश विवाह समारोह के दौरान 10:00 बजे बाद बराती बरात लेकर वेडिंग प्वाइंटओं में पहुंचते हैं। जिसके बाद वह डीजे संचालकों पर डीजे बजाए जाने के लिए दबाव बनाते हैं। ना बाजाये जाने पर उनसे मारपीट करते हैं । इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देशभर में फैले कोरोनावायरस के कारण बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अभी भी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 10:00 बजे बाद कोई भी डीजे नहीं बजाएगा, जिसके लिए होटल, धर्मशाला, वेडिंग संचालकों के द्वारा बुक कराए जाने वाली पार्टियों से एक शपथ पत्र लिया जाएगा । इसी के साथ पुलिस द्वारा निर्धारित सूचनाएं भी सार्वजनिक स्थान पर चस्पा की जाएगी। जिससे कुछ समस्याओं का समाधान स्वंयम ही हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई पार्टी नहीं मानती है तो उसके खिलाफ पुलिस को सूचना दी जाए, जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। बैठक में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, एसएसआई शशिकांत भूषण, एसआई उत्तम रमोला, तहसीलदार अभिनव शाह के साथ ही नगर के सभी होटल धर्मशाला, वेडिंग प्वाइंट संचालक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News