ऋषिकेश- यमकेश्वर विधायक ने किया प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण झूला के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने नगरपंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण झूला में सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से एकमुश्त 4 लाख रुपए की धनराशि से सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया ।इसमें स्कूल परिसर में चारदीवारी, रंगरोगन आदि कार्य प्रमुख रूप से किए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा में विद्या के मंदिर को और ज्यादा सुंदर एवं आधुनिक बनाने के लिए सदैव तत्पर रही हैं और भविष्य में भी इस तरह के अनेकों कार्य जारी रहेंगे। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण झूला को यमकेश्वर एकसप्रेस का रूप देकर यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार एकसप्रेस की रफ्तार से बनने जा रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, महामंत्री गजेंद्र नागर, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भरत लाल, मीडिया प्रभारी देवेंद्र पयाल, मंडल मंत्री मदन भंडारी, सोशल मीडिया प्रभारी अशोक भंडारी,
विधानसभा प्रतिनिधि अश्विनी गुप्ता, मनीष राजपूत, सचिन चोपड़ा, त्रिवेंद्र नेगी, जीतू अवस्थी, महेश नागर, रामप्रसाद बिज्लवांण, नितिन बडोला, संजीव वर्मा, शमशेर भंडारी, गंगा सिंह गुंसाई, अनिल मेहरोत्रा, पवनसुत, महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, शकुंतला राजपूत, मीनाक्षी भंडारी, बाला देवी, शकुंतला तडियाल, दुर्गा डोबरियाल, मोहन नागर, बिज्जी रावत, विवेक भारती, सुरजीत राणा आदि मौजूद थे ।