ऋषिकेश- एक्टिव सोसाइटी ने किया योग प्रतियोगिता का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – एक्टिव सोसाइटी की ओर से योग के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए योग निशुल्क प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें 40 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया ।
शनिवार को बैराज स्थित मरीन ड्राइव में आयोजित योग प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रायोजक जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने विधिवत शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने युवाओं को एक फिटनेस शासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया । इसके अलावा भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक भलाई के महत्व को दर्शाया उन्होंने बताया कि आज का युवा नशे और मोबाइल गेम आदि जैसे बुरी आदतों के जाल में कैसे पड़ रहा है और कैसे इस सब से अपने आप को सुरक्षित रखना है । इस प्रतियोगिता के निर्णायक योग गुरु अंकित रणकोटी और रजनी पायल थे। इस दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को विकास बिष्ट, प्रिंस राणा, दीपक पुंडीर और अमन रावत ने योगा मैट सेट्स देकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में जगदीप ने आराधना ने और श्वेता ने तीसरा स्थान हासिल किया ।