ऋषिकेश- अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद के किया नगर इकाई का गठन
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद की ओर से मुख्य अतिथि डॉ. नीलम राठी विशिष्ट अतिथि अरुणा बिष्ट की मौजूदगी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील पाठक के नेतृत्व में प्रान्तीय महामंत्री शिवप्रसाद बहुगुणा ने ऋषिकेश की कार्यकारिणी का गठन किया !
जिसमे नगर अध्यक्षा ऊषा कटियार, उपाध्यक्ष नीलम जोशी, जयकुमार तिवारी महामंत्री, शिव प्रसाद बहुगुणा नगर मंत्री, सुशील सेमवाल नगर विस्तारक, प्रकाश जुयाल ,विवेक डोभाल
कोष प्रमुख, संरक्षक मण्डल में अरुणा वशिष्ठ, मनोज गुप्ता वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नीलम रतूड़ी, मंजू नेगी, संजना कैंतुरा, अरुणिमा जोशी,अंशिका बड़थ्वाल, प्रियंका पयाल को शामिल किया गया । कोष प्रमुख की जिम्मेदारी यशपाल गंगवात को सौपी गई । बैठक में अखिल साहित्य परिषद उत्तराखंड प्रान्तीय मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना , डॉ. धीरेन्द्र रांगड़, नरेन्द्र रयाल,संजना जयसवाल,संस्कार ध्यानी, अंजली शर्मा, इंद्रा प्रिया आदि साहित्यकार मौजूद थे ।