ऋषिकेश- उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ अनूसूइया प्रसाद मैखुरी का निधन,मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे डॉ अनूसूइया मैखुरी के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा शोक प्रकट किया है । उन्होंने इसे प्रदेश की अपूर्ण क्षति बताया ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्णप्रयाग से दो बार विधायक रहे डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी थे। संसदीय कार्य के ज्ञाता रहे स्वर्गीय मैखुरी ने जीवन पर्यंत आध्यात्म से ओतप्रोत होकर सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में अपना प्रतिभाग किया । उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया । स्वर्गीय मैखुरी ने 2012 से 2017 के बीच में उत्तराखंड विधानसभा में उपाध्यक्ष की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने शोक प्रकट करते हुए भगवान से भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।