ऋषिकेश- डॉ.त्रियंबक सेमवाल बने भगवा फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शुक्रवार को शीशम झाड़ी में आयोजित बैठक में भगवा फोर्स के राष्ट्रीय विस्तारक अनिल रमोला ने डॉ. त्रियंबक सेमवाल को भगवा फोर्स का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवा फोर्स का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा करना है । हमारी सभ्यता संस्कृति और हमारा धर्म सर्वोपरि है इसकी रक्षा के लिए हमें अपना जीवन भी न्योछावर करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे । अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा हमारे हिंदू धर्म को तोड़ने का जो कुचक्र किया जा रहा है उसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा । अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा हिंदू धर्म के गरीब तबके के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है हमें खासकर ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है । आज हमारा धर्म धीरे-धीरे विलुप्त की कगार पर खड़ा है उसे पुनर जीवित करने का जमीनी स्तर पर प्रयास किया जाएगा । B फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रियंबक सेमवाल ने कहा कि ग्रामीण इकाई पर संगठन को मजबूत किया जाएगा उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सबसे पहले जातिवाद को खत्म करना होगा हम हिंदू हैं हमें अपने हिंदुत्व पर गर्व होना चाहिए । हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद पर जो कानून बनाया है वह प्रशंसनीय है । यह कानून केंद्र सहित सभी राज्यों में बनना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन त्यागी, जिला अध्यक्ष जसपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव अनुराग भट्ट, जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश, नगर महिला अध्यक्ष रेनू सेमवाल आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News