ऋषिकेश- टीएचडीसी लेडीस वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को बांटे कंबल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – टीएचडीसी लेडीज वेलफेयर सोसाइटी ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को कंबल वितरित किए ।
शुक्रवार को टीएचडीसी लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन की मुख्य संरक्षिका सुनीता सिहं के नेतृत्व में सभी सदस्य त्रिवेणी घाट परिसर में एकत्रित हुए इस दौरान उन्होंने घाट पर रहने वाले गरीब तबके के लोगों को लगभग 100 कंबल वितरित किए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में त्रिवेणी घाट पर कई लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं ऐसे लोगों की आवश्यकता को देखते हुए लेडीज वेलफेयर सोसाइटी ने कंबलों का वितरण किया गया है इसके अलावा उन्होंने गरीबों को दाल चावल आदि का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर एसोसिएशन की अध्यक्ष रेनू जैन, सुरभि गोस्वामी, मुदिता गोयल, प्रतिभा सिंह, चंचल बिश्नोई, कल्पना यादव, सागरिका बेहरा आदि मौजूद थे