ऋषिकेश- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आज महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे इस दौरान उन्होंने वहां पर महाकुंभ की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को तय समय सीमा पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इस समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर माह तक लगभग सभी कार्य पूरे होंगे । कोरोना महामारी के चलते लगभग 4 महीना कार्यों में विलंब हुआ है लेकिन आज जो कार्य की प्रगति हो रही है उसमें बहुत तेजी आई है । 31 जनवरी तक कुंबू से पहले हरिद्वार में सभी सड़कों व पुलों का कार्य पूरा हो जाएगा ।
उन्होंने कहा कि गंगा को अपने स्वरूप में लाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है वह अवश्य पूरा होगा और गोमुख से गंगासागर तक गंगा शुद्ध होगी इसके लिए सरकार की ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं ।