ऋषिकेश- ट्रांसफार्मरों से हो रहे हादसों से सबक ले विधुत विभाग- डॉ. राजे सिंह नेगी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – विधुत विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आम आदमी पार्टी ने गहरा अंसतोष जताया है उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। सड़क के किनारे लगे इन ट्रांसफार्मरों से कई बार हादसे हो भी हो चुके हैं। मौसम के गड़बड़ाने पर हादसों का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसके बावजूद विधुत विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।
आप नेता डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जाली लगाने के प्रशासन के आदेश को विधुत विभाग लगातार नजर अंदाज करता रहा है जिसकी वजह से अनेकों दुघर्टनाएं देखने को मिल रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास खुले व टूटे बिजली के तार सड़क पर पड़े रहते हैं।उन्होंने कहा कि राहगीरों को मजबूरी में वहां से गुजरना पड़ता है। सर्दी के मौसम में ट्रांसफार्मरों से चिंगारी निकलना व स्पार्किंग होना आम बात है। कभी कभी ट्रांसफार्मरों से निकलने वाली एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ा रूप ले लेती है। जिससे बड़ा हादसा हो जाता है। इसके अलावा जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर में अक्सर करंट उतरने की शिकायतें आतीं हैं। कई बार ट्रांसफार्मर में लटके तारों में करंट आने से बड़ी घटनाएं भी हो जाती हैं। हाल ही दो बड़ी घटनाएं भी घट चुकी है जिसके बाद क्षेत्र की जनता द्वारा विभाग के अधिकारियों से कई बार खुले में रखे ट्रांसफार्मर की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अधिकारी ने इस ओर ध्यान देने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गंभीर समस्या पर पार्टी के कार्यकर्ता विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सोपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News