ऋषिकेश- अशोक भंडारी को मिली भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख स्वर्गाश्रम मंडल की जिम्मेदारी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा स्वर्ग आश्रम मंडल के अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा ने अशोक भंडारी को स्वर्गाश्रम मंडल के सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है । उनके मनोनयन होने पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन किया गया। मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के समर्थन से अशोक भंडारी को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है । हमें आशा है कि वह पार्टी के प्रति समर्पित होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे । इनके मनोनयन से मंडल महामंत्री गजेंद्र नागर, महामंत्री प्रीतम राणा, प्रदेश मंत्री भरतलाल, मीडिया प्रभारी देवेंद्र पयाल, विधायक प्रतिनिधि यमकेश्वर अश्विनी गुप्ता, मनीष राजपूत, सचिन चोपड़ा, बृजेश चतुर्वेदी, राजू प्रजापति, मदन भंडारी, धर्मवीर पंवार, धनवीर पंवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, बबली देशवाल, मीनाक्षी भंडारी, बाला देवी, शकुंतला तडियाल, मोहन नागर, सुमित पंवार, सुरजीत राणा, विज्जी रावत, शमशेर भंडारी, दीपक नौटियाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।