ऋषिकेश- मिशन 2021 में पांच मेगा प्रोजेक्ट पर काम करेगा नगर निगम ऋषिकेश
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर निगम गठन के सफलतम 2 वर्ष पूरा होने पर निगम प्रशासन ने वर्ष 2021 हब के लिए अपने रोड मैप की घोषणा की है । इसमें संजय झील का निर्माण, गंगा की जलधारा को बारहोमास त्रिवेणी घाट पर लाना, पार्किंग का निर्माण, बैराज जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स शुरू कराना और राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करना उनके लक्ष्य में शामिल है। इन पांचों योजनाओं का खाका नगर निगम प्रशासन द्वारा तैयार किया जा चुका है ।
सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर महापौर अनीता ममगाईं, नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरि याल ने गोविंद नगर में 8 लाख 65 हजार की लागत से 64 वें वित्त आयोग से गोविंद नगर में लीगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य का शिलान्यास किया । इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में की गई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि निगम की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह पांचों योजनाएं धरातल पर आ जाएंगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, अजीत सिंह, राजेंद्र बिष्ट, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, कमलेश जैन, अनीता प्रधान, विजेंदर मोघा, विजय बडोनी, पंकज शर्मा, अनिकेत गुप्ता, गौरव केन्थुला, प्रिया धक्काल आदि मोजूद थे।