ऋषिकेश- दलित शोषित मंच ने उप जिलाधिकारी से की बाबा साहेब की खंडित मूर्ति बदलने की मांग।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – दलित शोषित विकास मंच ने उप जिलाधिकारी से अंबेडकर चौक पर खड़ी बाबा साहेब की खंडित मूर्ति को बदलने की मांग की है ।
बृहस्पतिवार को दलित शोषित विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपा । इसमें उन्होंने बताया कि रेलवे रोड स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की 3 माह से खंडित प्रतिमा खड़ी है, इससे बाबा साहेब के अनुयायियों में भारी रोष है । उन्होंने कहा कि विगत तीन माह बाद भी नगर निगम द्वारा बाबा साहब की खंडित प्रतिमा नहीं बदली गई जब की खंडित प्रतिमा हटाकर नई प्रतिमा लगाने के लिए नगर आयुक्त को कई बार ज्ञापन प्रेषित किया गया है ।
उन्होंने कहा कि अगर अति शीघ्र बाबासाहेब की खंडित प्रतिमा नहीं बदली तो मंच मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा । ज्ञापन देने वालों में मंच के अध्यक्ष जयपाल जाटव, सुनील गोस्वामी, जतिन जाटव, पंकज जाटव, बनवारी, सुलेखं चंद, कुनकुन साहनी, सरल साहनी, राधे जाटव, रमेश राम आदि मौजूद थे ।