ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से क्षेत्र में संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से क्षेत्र में संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है ।
बृहस्पतिवार को एसोसिएशन से जुड़े चालक एवं मालिकों ने परिवहन कार्यालय में एकत्रित होकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । इसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वर्षों से संचालित परिवहन व्यवस्था को कुछ फर्जी टूर ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर सवारियों की लगातार दंगामारी की जा रही है । एसोसिएशन की ओर से कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद भी परिवहन विभाग का चेकिंग दस्ता ऐसे वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने में असमर्थ साबित हो रहा है । डग्गामारी में संलिप्त परिवहन माफिया कमीशन एजेंटों के माध्यम से सवारियों की ऑनलाइन बुकिंग कर अन्य प्रांतों के वाहनों को ऋषिकेश से संचालित कर डग्गामारी की जा रही है । इतना ही नहीं इनके द्वारा अन्य प्राइवेट वाहनों को व्यावसायिक संचालन में प्रयोग किया जा रहा है । इससे सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, नरेंद्र वर्मा, विजेंद्र कंडारी, रमेश चौहान, जीवन बनर्जी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News