ऋषिकेश- 14 वर्षों के इंतजार के बाद जनता को समर्पित जानकी पुल,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया पुल का लोकार्पण।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – 14 वर्षों के इंतजार के बाद जानकीपुल आज जनता को समर्पित कर दिया गया । जानकीपुल का शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों सहित यहां पर आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा ।
शुक्रवार को जानकी सेतु का प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और यम्केश्वर विधायक रितु खंडूरी ने संयुक्त रुप से लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होंने जानकी सेतु का शुभारंभ होने पर स्थानीय जनता को बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन 3 सालों में पूरे प्रदेश में 250 पुलों के निर्माण का कार्य पूरा किया है । तेरी झील पर बना सबसे बड़ा डोबरा चांठी पुल जनता को समर्पित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि लक्ष्मण झूला में बजरंग सेतु का निर्माण शीघ्र किया जाएगा यह पुल कांच का बनाया जाएगा जो अपने आप में एक अनोखा पुल होगा यह पुल पूरी तरह से पारदर्शित होगा । प्रदेश में सड़कों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार को अब तक 17 अवार्ड मिल चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जीरो टॉरेंट की नीति अपनाई गई है प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का काम कर रही है । उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि पत्नी को पति की संपत्ति में पूरी भागीदारी बनाए जाने की पूरी तैयारी की जा रही है । नगर पालिका अध्यक्ष और रोशन रतूड़ी ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में पार्किंग का अभाव है । उन्होंने मुख्यमंत्री से कुंभ मेला पार्किंग में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की मांग की है । इसके अलावा उन्होंने खारा स्रोत में बस पार्किंग के विस्तारीकरण की मांग रखी है कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जानी पुल के शुभारंभ से हजारों युवाओं को रोजगार का लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लाइफ लाइन जानकी सेतु आज जनता को समर्पित कर दी गई है । इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाईं, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिब मूर्ति कंडवाल, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी सचिव आरके सुधांशु, एसएसपी टेहरी डॉ. वीरेंद्र रावत आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News