ऋषिकेश- नगरपालिका मुनि की रेती में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की शहरी विकास विभाग से मांग की है ।
शुक्रवार को संघ के उपाध्यक्ष सचिन सहलवान के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका मुनि की रेती कार्यालय में एकत्रित होकर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के माध्यम से सचिव शहरी विकास विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड में भी हरियाणा सरकार की नियमावली के तहत समान कार्य समान वेतन सफाई कर्मचारियों को देने की मांग है । कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन सेलवान ने कहा की कर्मचारीयों के हित में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ अपनी लड़ाई आगे भी लड़ता रहेगा । ज्ञापन देने वालों में मोहनलाल , अमित, धर्मपाल, आकाश कुमार, सुनील कुमार,, राकेश,, रिंकी देवी, आशा,, साधना,, विजेंद्र बिरला,, मुनेश,, दीपक,, निशू,, सौरभ,, आकाश, शारदा देवी,, सुनीता देवी,, गीता देवी,, मुकुल,, बाबू राम,, राजकुमार,, राहुल आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।