ऋषिकेश- मुख्यमंत्री ने शहीद राकेश डोभाल के परिवार को दी शोक संवेदना परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार में मिलेगी नौकरी।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर शहीद हुए राकेश डोभाल के परिवार को शोक संवेदना दी ।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंगा नगर स्थित शहीद के निवास स्थान पर जाकर सबसे पहले अमर शहीद राकेश डोभाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस दौरान उन्होंने अमर शहीद राकेश डोभाल की माता विमला डोभाल, शहीद की पत्नी संतोषी डोभाल और बेटी तानिया से मिलकर उन्हें शोक संवेदना दी
इस मौके पर उन्होंने शहीद परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार में नौकरी देने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि अमर शहीद राकेश डोभाल ने सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी जान न्योछावर कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम अमर कर दिया। शहीद राकेश डोभाल की शहादत को देश,प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेगी ।