ऋषिकेश- व्यापार प्रतिनिधि मंडल लक्ष्मण झूला ने शहीद राकेश डोभाल को दी श्रद्धांजलि।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और व्यापार मंडल इकाई द्वारा भारत के अमर शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मंगलवार को लक्ष्मण झूला चौक पर सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर 2 मिनट का मौन रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए वीर शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान सभी व्यापारियों ने जब तक सूरज चांद रहेगा राकेश तेरा नाम रहेगा आदि नारों से लगाए । कार्यक्रम में मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, गुरू पाल बत्रा, शकुंतला राजपूत, विनिता नौटियाल, जीतू अवस्थी, विनिता नौटियाल, मीनाक्षी भंडारी, राम जी पांडे , मोहन नगर , संजीव वर्मा, मनोज पोखरियाल सुरजीत राणा अरूण पोखरियाल, महेश अग्रवाल, बाला देवी, शकुंतला तरियाल , सुजाता राय, राजेंद्र नेगी आदि मौजूद थे ।