उत्तराखंड -प्रदेश में मंगलवार को करोना के 429 नये मरीज मिले,440 स्वस्थ हुए, 3 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । नवम्बर में त्यौहारों में राहत देने के बाद कोविड़ ने फिर तेजी दिखाई है । अब तक मैदानी जनपदों को अपनी चपेट में लेने के बाद कोविड़ ने पहाड़ का रुख किया है । नवम्बर के 17 दिनों में कोविड़ के 6409 मरीज मिले हैं, जबकि 6072 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं । इन 17 दिनों में ही 97 कोविड़ मरीजों की मौत भी हो गयी है । इनको मिलाकर 15 मार्च से अब तक प्रदेश में 68887 कोविड़ मरीज मिल चुके हैं , जबकि 62995 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं । अब तक प्रदेश में कोविड़ संक्रमण से 1119 मरीजों की मौत भी हो चुकी है ।
पिछले 24 घण्टे में 429 नए कोविड़ मरीज मिले हैं , जबकि 440 स्वस्थ भी हुए हैं । इस दौरान 3 कोविड़ मरीजों की मौत भी हो गयी है । पिछले 24 घण्टे में राज्य की कोविड़ लैब्स से 8145 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 11162 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब्स से 15049 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
पिछले 24 घण्टे में सबसे अधिक 142 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून से मिले हैं । इसी तरह नैनीताल से 52, रुद्रप्रयाग से 36, पिथौरागढ़ से 35, उत्तरकाशी से 31, पौड़ी गढ़वाल से 23, अल्मोड़ा से 22, उधमसिंह नगर से 19, हरिद्वार से 18, चमोली से 17, बागेश्वर से 14, टिहरी गढ़वाल से 12 और चंपावत से 8 नए कोविड़ मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News