ऋषिकेश- सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी के पास एक बाइक सवार युवक की वाहन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कोयल घाटी में वाहन रिपेयरिंग का काम करता है दोपहर को खाना खाने वह घर जा रहा था 72 सीढ़ी के पास वह किसी काम के लिए रुका ही था कि अचानक वह बाइक से नीचे गिर गया तभी पीछे से आ रहा दूध का ट्रक युवक के ऊपर से गुजर गया । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवा को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया । राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया ।
युवक की पहचान सुधीर निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड के रूप में हुई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।