ऋषिकेश- भाजपा नेता स्व० सुरेश चन्द्र शर्मा को भाजपा ऋषिकेश मंडल ने दी श्रद्धांजलि।

ऋषिकेश – भाजपा के वरिष्ठ नेता व शिक्षाविद डॉ सुरेश चंद्र शर्मा के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
इस मौके पर जीएमवीएन के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा है कि डॉ. सुरेश चंद शर्मा का जाना पूरे ऋषिकेश के लिए अपूर्ण क्षति है l
उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत राष्ट्र विचारों से ओतप्रोत होकर समाज हित में कार्य किया l स्वर्गीय सुरेश चंद शर्मा एक प्रखर वक्ता थे उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हुए राष्ट्र विचारों को महत्व दिया । मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा पार्टी व संगठन को दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने ऋषिकेश नगर में पार्टी को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

इस मौके पर संजय शास्त्री व कुसुम कंडवाल ने सुरेश चंद शर्मा के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया। इस दौरान विगत दिनों शहीद हुए ऋषिकेश के जवान राकेश डोभाल की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया । इस अवसर पर इस अवसर पर संदीप गुप्ता, उषा जोशी, इंद्र कुमार गोदवानी, देवेंद्र सकलानी, संजय व्यास, जितेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, अनुराग पयाल, विवेक शर्मा, असरफी रणावत, सरोजनी नेगी, माधव नोटियाल, अनिल चौहान, धर्मपाल गुप्ता, कमलेश जैन, राजकुमारी पंत, शारदा सिंह, सरोज डिमरी, जयंत किशोर शर्मा, संजय व्यास, अनीता रैना कमलेश जैन, उषा नेगी, बीना देवी, विवेक शर्मा, संजीव पाल, सुमित पंवार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News