ऋषिकेश- नगर कांग्रेस कमेटी,ढालवाला मुनि की रेती और जिला कांग्रेस ने भाजपा का पुतला फूंका।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर कांग्रेस व जिला कांग्रेस ने संयुक्त रुप से जानकी सेतु मुनिकीरेती के पास प्रदेश सरकार और नरेन्द्रनगर विद्यायक सुबोध उनियाल का पुतला फूंका इस मौके पर उन्होंने कहा कि जानकी सेतु का निर्माण कई माह पूर्व हो चूका है । लेकिन पुल का उद्धघाटन नहीं किया जा रहा है इसके कारण क्षेत्रीय जनता में भारी रोष व्याप्त है । जिला अध्यक्ष हिमांशु विजलवान और नगर अध्यक्ष् महावीर खरोला ने कहा कि जानकी सेतु निर्माण पर हुए भरष्टाचार को लेकर सरकार के हाथ उद्धघाटन करने से कांप रहे है । उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर जानकी सेतु का उद्धघाटन नहीं किया तो नगर कांग्रेस और जिला कांग्रेस क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर जानकी सेतु का उद्धघाटन कर देगी यह सरकार और क्षेत्रीय विधायक के लिए चेतावनी है । पुतला फूंकने वालों में दिनेश व्यास, राजेन्द्र राणा, संतोष पैन्यूली, यशपाल थलवाल, यशवीर पंवार, विनोद सकलानी, बलवंत चौहान, अंकित गुप्ता, आदेश तोमर, दिनेश भट्ट, अनिल रावत, उत्तम असवाल, ऋतिक कुमार, संदीप भंडारी, धर्म जोशी, अर्जुन डंगवाल, लक्ष्मण राजभर, सुरेश महन्त, मनीष कुकरेती, इमरान सेफी, सौरव वर्मा, शुभम शर्मा, धीरज राणा, अजेय राजभर, अंकित नेगी, संजय सिंह, आयुष चौहान, विकाश केवर, रमेश गोड, इमरान अहमद, उत्तम विष्ट, आशीष श्री वास्तव, लक्ष्मण राजभर, मदन बडोनी आदि मौजूद थे ।