ऋषिकेश- गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आज प्रातः 8:30 पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं । इस वर्ष लगभग 23 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए ।
रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास के लिए सुखवा को प्रस्थान हुई । देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार भैया दूज के दिन केदारनाथ के कपाट बंद होंगे । इसके अलावा 12:30 पर यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे । इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुदेश सेमवाल, दीपक सेमवाल, हरीश सेमवाल के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे ।