ऋषिकेश- दोगी पट्टी के जनप्रतिनिधियों ने अधिशासी अभियंता पेय जल निगम को सौंपा ज्ञापन।


त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – दोगी पट्टी छेत्र के लोगों ने अधिशासी अभियंता जल निगम मुनिकीरेती से निर्माणाधीन सूरजकुंड पेयजल योजना के निर्माण व रख रखाव में अनियमितताओं को दूर करने की मांग की है l
मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि गजेंद्र राणा के नेतृत्व में दोगी पट्टी के लोगों ने जल निगम कार्यालय मुनिकीरेती में एकत्रित होकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा इसमें उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पहले दोगी पट्टी के लगभग 40 राजस्व ग्रामों को पेयजल आपूर्ति के लिए सूरज कुंड पेयजल योजना शुरू की गई थी l इस पर राज्य सरकार 35 करोड़ रूपये खर्च कर रही है लेकिन विभाग के पास इसके संचालन और रख रखाव के लिए कोई आधिकारिक बजट नहीं है दुर्भाग्य यह है कि विभागीय गैर जिम्मेदाराना नीतियों का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है l उन्होंने अधिशासी अभियंता से छेत्रीय जनता की पानी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की मांग की है l उन्होंने कहा कि फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एक मार्च से स्थानीय जनता अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होगी ज्ञापन देने वालों में छेत्र पंचायत सदस्य रामेस्वरी देवी, तेजपाल जेठुड़ी, दशरथ पुंडीर, विशाल राणा, बचन सिंह, राजवीर कपसूडी, जगवीर सिंह आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News