ऋषिकेश- कोरोना संक्रमण के प्रति निकाली गई जागरूकता रैली के दौरान पुलिस ने लगाए सड़कों पर नारे।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर में कोरोना संक्रमण को लेकर जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।, 2 गज की दूरी मास्क है, जरूरी के नारों को जन जागरूकता रैली के माध्यम से गुंजायमान किया।
मंगलवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से आयोजित रैली का शुभारंभ उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल और कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने किया। जनजागरूकता रैली त्रिवेणी घाट चौकी से शुरू होकर जयराम आश्रम,लक्ष्मण झूला मार्ग,हरिद्वार रोड, तिलक रोड,रेलवे रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड से होती हुई वापस त्रिवेणी घाट पर संपन्न हुई l इस दौरान ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत आने वाली सभी पुलिस चौकियों के थाना प्रभारी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।