ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल टेक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी से डग्गामारी रोकने को ज्ञापन दिया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गढ़वाल मंडल टेक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी से डग्गामारी रोकने फर्जी टूर ऑपरेटरों एवं ट्रेवल्स एजेंसियों को चिन्हित कर प्रतिबंध करने और प्राइवेट वाहनों के व्यवसाइक संचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में सभी वाहन चालक एवं मालिक तहसील परिसर में एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपा।इसमें उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रसासन व सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की निष्क्रियता के चलते नगर में परिवहन माफिया बड़ी तेजी से गरीब टेक्सी चालक मालिकों के हक हकूक पर डाका डालने का काम कर रहे हैं l ऐसे लोगों पर विभागीय कार्यवाही नहीं हो पा रही है इन लोगों द्वारा छेत्र के अंतर्गत बिना वेध प्रपत्रो के फर्जी टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसियां संचालित की जा रही हैं l उन्होंने उपजिलाधिकारी से ऐसे लोगों पर रोक लगाने की मांग की है l ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र वर्मा, विजेंद्र कंडारी, रमेश रावत, उमेश चौहान, जगजीवन बनर्जी, राजू गुप्ता, हुकम सिंह, धर्म सिंह, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, संजीव कुकरेजा, रमेश पाल आदि मौजूद थे।