ऋषिकेश- उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति ने हर्सोल्लास के साथ मनाया राज्य का 21 वां स्थापना दिवस ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों ने इन्द्रमणि बडोनी चौक पर एकत्रित होकर राज्य का स्थापना दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान महापौर अनिता ममगांई ने आंदोलनकारियों को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर सभी राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुएे उत्तराखंड को शहीदों के सपनों का राज्य बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर उन्होंने राज्य आंदोलन की लड़ाई में शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार में राज्य सफलता के सोपान तय कर रहा है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, विक्रम भंडारी, युधवीर चौहान, बलवीर नेगी, रुकम पोखरियाल, राकेश सेमवाल, बीडी पांडेय, मुन्नी ध्यानी, सरोजनी थपलियाल, बीना बहुगुणा, सरला नेगी, सरला भट्ट, प्रेमा नेगी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, उषा रावत, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे।