ऋषिकेश- संयुक्त खोका व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – संयुक्त खोका व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से यात्रा बस अड्डे पर व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए खोके लगाने की मांग की है l
सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष नंद किशोर जाटव के नेतृत्व में सभी खोका व्यापारियों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया l इसमें उन्होंने कहा कि संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर नगर निगम की ओर से टीन सेड की दुकानें बनाकर दी जा रही हैं l इसके एवज में 2 लाख 50 हजार की धन राशि ली जा रही है उन्होंने कहा कि 2 लाख 50 हजार की धन राशि को कम की जाय, शुरुआती दौर में 70 हजार रूपये के बजाय 30 हजार रुपए किया जाय और बैंक ऋण की अवधि पांच वर्ष के बजाय 8 वर्ष किया जाय l इसके अलावा 221 खोकों को है वेडिंग जोन में सम्मलित कर किराया तय किया जाय l उन्होंने मुख्यमंत्री से खोका धारकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उक्त मांगो को पूरा करने की मांग की है। इस अवसर पर रुकम पोखरियाल, जीतू बनर्जी, राकेश शर्मा, जयप्रकाश नौटियाल, नरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, प्रमोद, संजय, अहसान अली, मोहमद यासीन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News