ऋषिकेश- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ खेल महोत्सव।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा व उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सयुंक तत्वावधान में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया l
सोमवार को ढालवाला में आयोजित एक दिवसीय खेल महोत्सव में एथलेटिक, रस्साकस्सी और बॉलीवाल की प्रतियोगिता विधिवत सम्पन्न कराई गई । कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका मुनी की रेती ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, समाज सेवी कमल सिंह राणा, मधु असवाल,रोशनी राणा, निर्मला उनियाल ने संयुक्त रूप से किया l वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया इसमें विजेता एरिना स्पोर्ट्स एकेडमी व उपविजेता कुंजापुरी क्लब रही ।
रस्साकशी पुरूष वर्ग में 17 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें विजेता आरएसबी भानियावाला एवं उपविजेता द ब्याज ढालवाला रही ।
रस्साकस्सी 8 टीमों में महिला वर्ग विजेता टीम एक भारत श्रेष्ठ भारत ऋषिकेश एवं उपविजेता स्टार क्लब रही ।
100 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर शान, द्वितीय स्थान नितिन कंसवाल, तृतीय स्थान आर्यन ।
200 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर लेखवार, दीपश्री थपलियाल द्वितीय, रुद्राक्ष थपलियाल तृतीय ।
100 मीटर अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अर्जुन द्वितीय रघु दास, तृतीय दीपांशु सिंह
100 मीटर अंडर 15 बालिका वर्ग में अनुष्का चौहान प्रथम, स्नेहा द्वितीय, तानिया तृतीय रही
200 मीटर अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम दिपांशु सिंह, द्वितीय अर्जुन महाजन, तृतीय राहुल ।
100 मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक कुमार, द्वितीय विकास रावत, तृतीय अमन ।
200 मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक कुमार, द्वितीय सुखदेव डवोला, तृतीय प्रभात पांडे ।
सभी विजेता खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी, महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट, महामंत्री दिनेश पैन्यूली के द्वारा ट्रॉफी मेडल के साथ माल्यार्पण कर के सम्मानित किया गया ।
खेल महोत्सव को सफल बनाने में अरविंद नेगी, डीपी रतूड़ी, राम कृष्ण पोखरियाल, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल,अंकित नैथानी, रोशन पंत, कुलभूषण द्विवेदी, शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, पूजा गुसाईं, कुलबीर सिंह, रंजीत सिंह भंडारी, अमित राणा, संजय न्यूली, दिलवीर रावत, राहुल, पूनम चौहान, रजनी बिष्ट, पिंकी पयाल,वीरेंद्र नौटियाल, सुमित उनियाल,विशन मिंया, राजू थलवाल, राहुल लेखवार, भगवान सिंह भंडारी, अनुज गोड़ आदि का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News