ऋषिकेश- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने किया दिवाली ग्रैंड इवेंट का आयोजन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से दिवाली ग्रेंड इवेंट का आयोजन किया गया l इस मौके पर 2020 का शुभारंभ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्लब द्वारा दिवाली ग्रैंड इवेंट में मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो सिंगिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, बेस्ट कपल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर किया गया।
रविवार को दिवाली ग्रेंड इवेंट का विधानसभाध्यक् प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर कार्यकर्म संयोजक धीरज मखीजा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि क्लब शिक्षा, विवाह, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते डिजिटल परिवेश में प्रतिभाओं को उभारने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल, पंकज चंदनानी, सुशील छाबड़ा, हिमांशु अरोड़ा, अतुल जैन, लविश अग्रवाल आदि मौजूद थे