ऋषिकेश- उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति धूम धाम से मनाएगी राज्य स्थापना दिवस।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड शहीद स्मारक ने राज्य स्थापना दिवस को धूम धाम से मानाने का निर्णय लिया है।
रविवार को देहरादून रोड स्थित गोपाल कुटी में समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर नगर निगम स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद जो हमारे पितरों के रूप में जहां विराजमान हैं उनकी पूजा-अर्चना से ही हम राज्य स्थापना दिवस का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। बैठक में वीरेंद्र शर्मा, विक्रम भंडारी, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, युद्धवीर चौहान, बी चौहान, लोग बहादुर थापा, रुकम पोखरियाल, राकेश, करमचंद, विनोद रतूड़ी, राकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सरोजिनी थपलियाल, मुन्नी ध्यानी, यशोदा नेगी, हेमा नेगी, सुशीला पोखरियाल, उर्मिला डबराल, विशाल, पुष्पा पंत, विद्या तिवारी, गुड्डी डोभाल, विश्वेश्वरी बिष्ट आदि मौजूद थे।